ब्रिटेन के हालात पर उच्चायोग ने भारतीयों के लिए जारी किया परामर्श

WhatsApp Channel Join Now
ब्रिटेन के हालात पर उच्चायोग ने भारतीयों के लिए जारी किया परामर्श


नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। भारत से आने वाले पर्यटकों को यूके में यात्रा करते समय सतर्क रहने और उचित सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि भारतीय यात्रियों को हाल ही में ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में हुई अशांति के बारे में पता होगा, लंदन में भारतीय उच्चायोग स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है। भारत से आने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे ब्रिटेन में यात्रा करते समय सतर्क रहें और सावधानी बरतें। स्थानीय समाचारों और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करना और उन क्षेत्रों से बचना उचित है जहाँ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।

किसी आपात स्थिति में, नीचे दिए गए विवरण के अनुसार भारतीय उच्चायोग से संपर्क किया जा सकता है : उच्चायोग का नंबर +0442078369147 है।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड 13 वर्षों में सबसे खराब सामाजिक उथल-पुथल का अनुभव कर रहा है। धुर-दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों और शरण चाहने वाले समूह विरोध और तोड़-फोड़ कर रहे हैं। पिछले छह दिनों में इंग्लैंड और उत्तरी आयरलैंड में हुए दंगों में लगभग 400 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story