राहुल गांधी की कार पर नहीं हुआ था हमला : कांग्रेस

राहुल गांधी की कार पर नहीं हुआ था हमला : कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी की कार पर नहीं हुआ था हमला : कांग्रेस


नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी की कार पर हुए कथित हमले की खबर को खारिज करते हुए इसे अफवाह करार दिया है।

कांग्रेस की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर कहा गया कि पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल गांधी से मिलने अपार जनसमूह आया था। इस भीड़ में एक महिला राहुल गांधी से मिलने अचानक उनकी कार के आगे आ गई। इस वजह से अचानक ब्रेक लगाई गई। उस दौरान सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाली रस्सी से कार का शीशा टूट गया। जनता उनके साथ है, जनता उनको सुरक्षित रखे है।

उल्लेखनीय है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बंगाल-बिहार सीमा के पास राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक उपद्रवी ने पथराव किया था। उसके कारण उनकी कार का शीशा टूट गया। हालांकि इस खबर को कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story