रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, पांच मजदूरों की मौत

रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, पांच मजदूरों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, पांच मजदूरों की मौत


रुड़की, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के रुड़की में आज सुबह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में ईंट भट्ठे की दीवार भरभरा कर ढह गई।इस दौरान काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। तीन की हालत गंभीर है।

बताया गया है कि सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हादसा हुआ। मजदूर ईंट भर रहे थे कि दीवार अचानक गिर गई। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story