बिहार के भागलपुर में सरसंघचालक की सुरक्षा भेदकर शख्स ने दिया बुके, डीएसपी ने दबोचा

बिहार के भागलपुर में सरसंघचालक की सुरक्षा भेदकर शख्स ने दिया बुके, डीएसपी ने दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
बिहार के भागलपुर में सरसंघचालक की सुरक्षा भेदकर शख्स ने दिया बुके, डीएसपी ने दबोचा


पटना (बिहार), 22 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के भागलपुर स्थित ऐतिहासिक महर्षि मेंहीं कुप्पा घाट आश्रम पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनकी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए।

दरअसल, मोहन भागवत की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा को भेदते हुए एक शख्स ने उन्हें बुके थमा दी। संघ प्रमुख ने भी मुस्कराकर बुके स्वीकार किया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, शख्स के इरादे नेक थे। इस वजह से सरसंघचालक को अधिक समस्या नहीं हुई है। फिर भी चूक का एहसास होते ही सिटी डीएसपी ने उसे रोका और पकड़ लिया। साथ ही उसे संघ प्रमुख के पास से अलग कर बरारी पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रारंभिक पूछताछ में शख्स की पहचान मुन्ना बाबा उर्फ गांधी के रूप में हुई है। वह कोतवाली तातारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों का जत्था उससे सख्ती से पूछताछ कर रहा है। जिले के आला अधिकारियों से पटना पुलिस मुख्यालय के अधिकारी भी सुरक्षा में हुई इस सेंधमारी की घटना को लेकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि शख्स का नाम मुन्ना बाबा है, जिसे आमंत्रित किया गया था। वह आश्रम आता-जाता रहता है लेकिन उसने जिस तरह व्यवहार किया उससे पुलिस को शक हुआ और उसे हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story