जयशंकर को 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग बैठक में सकारात्मक चर्चा की आशा
नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो वियरा का स्वागत किया और कहा कि वह अपने ब्राजीली समकक्ष के साथ सकारात्मक चर्चा की आशा करते हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो वियरा का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग बैठक में सकारात्मक चर्चा की आशा है।”
उल्लेखनीय है कि ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो वियरा 28 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वे शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।