ब्रह्माकुमारी और केंद्र सरकार की संयुक्त पहल नशा मुक्त भारत अभियान बेगूसराय में शुरू

ब्रह्माकुमारी और केंद्र सरकार की संयुक्त पहल नशा मुक्त भारत अभियान बेगूसराय में शुरू
WhatsApp Channel Join Now
ब्रह्माकुमारी और केंद्र सरकार की संयुक्त पहल नशा मुक्त भारत अभियान बेगूसराय में शुरू


ब्रह्माकुमारी और केंद्र सरकार की संयुक्त पहल नशा मुक्त भारत अभियान बेगूसराय में शुरू


ब्रह्माकुमारी और केंद्र सरकार की संयुक्त पहल नशा मुक्त भारत अभियान बेगूसराय में शुरू


बेगूसराय, 05 दिसम्बर (हि.स.)। स्वस्थ्य, सुखी और नशा मुक्त भारत के लिए ब्रह्माकुमारी एवं केंद्र सरकार की संयुक्त पहल नशा मुक्त भारत अभियान आज से बेगूसराय में शुरू हो गया। बेगूसराय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ आज दिनकर भवन में किया गया।

डीएम रोशन कुशवाहा, ब्रह्माकुमारी अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के मेडिकल प्रभाग अध्यक्ष डॉ. बनारसी भाई, भागलपुर प्रभारी ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी, बेगूसराय प्रमुख कंचन दीदी एवं सेंट जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान रथ को भी रवाना किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि यह अभियान एक प्रेरणा है। हम सब अपने जीवन में नशा से परहेज करने का संकल्प लें। नशा सिर्फ बीड़ी, सिगरेट और शराब का ही नहीं, बल्कि आज के युवाओं को मोबाइल का भी नशा दिग्भ्रमित कर रहा है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि हम स्वयं की जिम्मेदारी एवं नशा मुक्त बनाने का संकल्प करें। इससे हमारा समाज ना सिर्फ स्वस्थ होगा, बल्कि समृद्धि भी आएगी।

माउंटआबू से आए ब्रह्माकुमार बनारसी भाई ने कहा कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मार्च में मेमोरेंडम साइन किया गया। ब्रह्माकुमारी वर्षों से अपनी सेवा दे रही है और भारत को नशा मुक्त बनाने में सरकार के द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है, उसे हम सब पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत देवत्व भूमि है और हम देवी देवता के वंशज हैं। इसलिए हमें ऐसी कोई भी चीज स्वीकार नहीं करनी है, जिससे जीवन से देवत्व विलुप्त हो। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story