वंदे भारत एक्सप्रेस पर निशाना साधने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचे तीन किशोर

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 24 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चिंताजनक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां खेल-खेल में निशाना साधने के चक्कर में तीन नाबालिग लड़कों ने देश की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इस घटना में ट्रेन की तीन बोगियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना मुजफ्फरपुर के काँटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कपड़पुरा स्टेशन के समीप की है। जानकारी के अनुसार, नरकटियागंज से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26502) जब कपड़पुरा के पास से गुजर रही थी, तभी रेलवे ट्रैक के किनारे मौजूद कुछ किशोरों ने उस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पथराव इतना तेज था कि ट्रेन की तीन बोगियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

कंट्रोल रूम की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया। इसके बाद रेल पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास छापेमारी की। इस दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे मौजूद तीन संदिग्ध नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।

निशाना लगाने के दौरान हुई गलती

पुलिस पूछताछ में तीनों किशोरों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि उनका कोई आपराधिक इरादा नहीं था, बल्कि वे आपस में खेलते हुए निशाना लगाने का अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गुजरती हुई ट्रेन पर पत्थर चला दिए, जिससे ट्रेन को नुकसान पहुंचा।

रेल एसपी का बयान

मामले की पुष्टि करते हुए रेल पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीणा कुमारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना मिली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन विधि विरुद्ध बालकों को पकड़ा। चूंकि तीनों आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए किशोर न्याय अधिनियम के तहत उन्हें रिमांड होम भेज दिया गया है।

रेलवे प्रशास की अपील

इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे रेलवे संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं और बच्चों को रेलवे ट्रैक के आसपास खेलने से रोकें। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story