दरभंगा के लगमा में 17 जनवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन, संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले होंगे मुख्य वक्ता

WhatsApp Channel Join Now
दरभंगा के लगमा में 17 जनवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन, संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले होंगे मुख्य वक्ता


पटना, 16 जनवरी (हि.स.)। बिहार के दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड अंतर्गत लगमा गांव में नरक निवारण चतुर्दशी के अवसर पर 17 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह सम्मेलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।

लगमा गांव में आयोजित इस विराट हिन्दू सम्मेलन और संगोष्ठी का उद्देश्य सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण के विचारों का प्रसार करना है। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया है।

सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख राजेश कुमार झा और ज्योति झा ने संयुक्त रूप से मधेपुर से प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ज्योति झा ने कहा कि मिथिला की पावन धरती सदैव सनातन हिन्दुत्व की रक्षा करती रही है। प्राचीन काल से लेकर आधुनिक समय तक मिथिलावासियों ने अपने आचरण और व्यवहार से हिन्दू जीवन पद्धति को समृद्ध किया है।

उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को लगमा स्थित ब्रह्मचारी आश्रम में संत बौआ भगवान की अध्यक्षता में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में पातेपुर के महंथ विश्वमोहन दास जी महाराज, कबीर मठ के महंथ मनमोहन दास जी महाराज, गलमा सिद्धपीठ के जीवेश्वर जी सहित एक सौ से अधिक संत-महात्माओं की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भाग लेंगे।

ज्योति झा ने बताया कि नरक निवारण चतुर्दशी के दिन सुबह 09 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जो पूरे दिन चलेगा। कार्यक्रम के आरंभ में संत-महात्माओं की उपस्थिति में महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में लगभग दस हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। मधुबनी और दरभंगा जिले के मधेपुर, झंझारपुर, घोघरडीहा, अंधराठाढ़ी, फुलपरास, बाबूबरही, तारडीह, अलीनगर, मनीगाछी सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में हिन्दू धर्मावलंबी पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि इस विशाल हिन्दू सम्मेलन में बिहार के कई राजनेता भी शामिल होंगे। इस भव्य और दिव्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आमजन से अपील की गई है।

कार्यक्रम की शुरुआत लगमा गांव में सुबह 10 बजे से होगी, जबकि दोपहर 02 बजे से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) के ऑडिटोरियम में शताब्दी वर्ष संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी में समाज के निम्न आय वर्ग के लोगों से लेकर वरिष्ठ अधिकारी, व्यवसायी तथा संघ से दूर रहने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि वे संघ के कार्यों और विचारधारा को समझ सकें।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story