भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद 23 दिसंबर को पहली बार पटना आएंगे नितिन नबीन, होगा भव्य रोड शो
पटना, 19 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन 23 दिसंबर को पहली बार नई दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
संजय सरावगी ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता लंबे समय से उनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो अब समाप्त होने जा रही है। नितिन नबीन 23 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे रोड शो करते हुए मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचेंगे, जहां उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर शेखपुरा हाउस, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर (जहां वे पूजा-अर्चना करेंगे), पुनाई चक, उच्च न्यायालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा आयकर गोलंबर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचेगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपकर उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

