हम 2030 तक देश से बाल विवाह की समाप्ति के प्रति आश्वस्त : भुवन ऋभु

हम 2030 तक देश से बाल विवाह की समाप्ति के प्रति आश्वस्त : भुवन ऋभु
WhatsApp Channel Join Now
हम 2030 तक देश से बाल विवाह की समाप्ति के प्रति आश्वस्त : भुवन ऋभु


-बाल विवाह के खिलाफ भुवन ऋभु की किताब 'व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन : टिपिंग प्वाइंट टू इंड चाइल्ड मैरेज' में पेश समाधानों पर विश्व पुस्तक मेले में चर्चा

नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। देश में 2030 तक बाल विवाह को पूरी तरह समाप्त करने का रणनीतिक खाका पेश करने वाली पुस्तक 'व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन : टिपिंग प्वाइंट टू इंड चाइल्ड मैरेज' पर विश्व पुस्तक मेले में खासी चर्चा हुई। सामाजिक उद्यमी व टेड स्पीकर तृप्ति सिंघल सोमानी ने किताब के लेखक और प्रख्यात अधिवक्ता भुवन ऋभु के साथ आज चर्चा की। इस अवसर पर किताब के प्रकाशक प्रभात प्रकाशन के निदेशक प्रभात कुमार व पीयूष कुमार भी मौजूद रहे।

अक्टूबर 2022 में प्रकाशित होने के बाद इस किताब ने जमीन पर काम कर रहे गैरसरकारी संगठनों और सरकारी एजेंसियों के बीच खासी लोकप्रियता अर्जित की है और यह इस मामले में अनूठी है कि तमाम सरकारी एजेंसियों के साथ 160 से ज्यादा गैरसरकारी संगठन किताब में बताई गई रणनीतियों को अंगीकार करते हुए बाल विवाह की समाप्ति के लिए अभियान चला रहे हैं।

देश में बाल विवाह को रोकने के तमाम प्रयासों के बावजूद वैश्विक संगठनों का नजरिया इसके बारे में खासा नकारात्मक है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव का कहना है कि भारत में इस बुराई के खत्म होने में 300 साल लग सकते हैं। लेकिन भुवन ऋभु ने इन दावों से असहमति जताते हुए कहा कि इस किताब में देश को 2030 तक बाल विवाह से मुक्त कराने का ठोस रणनीतिक खाका है, जिस पर अमल भी हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अनुमानों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा दृढ़ता से मानना है कि आज का भारत इतना आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर है कि उसे अपना रास्ता तय करने के लिए किसी बाहरी दिशानिर्देश और ज्ञान की जरूरत नहीं है। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के मूल्यों वाले भारत ने ज्ञान और आध्यात्मिकता में हमेशा दुनिया की अगुवाई की है तथा अपने समतामूलक मूल्यों और साहस के साथ हर लड़ाई में विजेता बना है। हमें पता है कि अपनी लड़ाई कैसे लड़नी है और इसे जीतना कैसे है।”

श्रोताओं से खचाखच भरे हाल में भुवन ऋभु ने वर्ष 2030 तक देश से बाल विवाह का खात्मा करने के लिए सुझाई गई ‘पिकेट’ रणनीति के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने समस्या पर बहुत बात कर ली। अब समय समाधान केंद्रित उपाय खोजने का है और बाल विवाह की रोकथाम के लिए जमीनी समाधानों और हर स्तर पर काम करने की जरूरत है। पिकेट रणनीति यही है। उन्होंने कहा, “पिकेट रणनीति 2030 तक बाल विवाह के खात्मे के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार, समुदायों, गैर सरकारी संगठनों और बाल विवाह के लिहाज से संवेदनशील बच्चियों के हक में नीतियों, निवेश, सम्मिलन, ज्ञान-निर्माण और एक पारिस्थितिकी जहां बाल विवाह फल-फूल नहीं पाए और बाल विवाह से लड़ाई के लिए निरोधक और निगरानी तकनीकों की मांग पर एक साथ काम करने का आह्वान करती है। हमारा लक्ष्य सरकारी महकमों से लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों और नागरिक समाज जैसे तमाम हितधारकों के विराट लेकिन बिखरे हुए प्रयासों को एक ठोस आकार और दिशा देना है।”

हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story