कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला की 18 जनवरी से शुरुआत
कोलकाता, 29 नवंबर (हि.स.)। कोलकाता में आयोजित होने वाला 47वां अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला 18 जनवरी से शुरू होगा जो 31 जनवरी तक चलेगा। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए पुस्तक मेले को पहले आयोजित किया जा रहा है।
पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड अधिकारियों के अनुसार, इस साल के पुस्तक मेले का प्रमुख आकर्षण जर्मनी होगा। करीब 12 साल बाद जर्मनी कोलकाता पुस्तक मेले में हिस्सा लेने जा रहा है। इस वर्ष यूनाइटेड किंगडम को थीम देश के रूप में चुना गया है।
गिल्ड के अनुसार, जर्मनी ने भारत को छोड़ कर अन्य भाग लेने वाले देशों में बुक स्टॉल के लिए आवंटित भूमि की तुलना में थोड़ी अधिक भूमि ली है। जर्मनी ने इस वर्ष पुस्तक मेले में भाग लेने के लिए आवेदन किया था। गिल्ड उस अनुरोध पर सहमत हो गया।
पिछला वर्ष पुस्तक मेले का 46वां वर्ष था। वहां 26 लाख पुस्तक प्रेमी जुटे थे और करीब 25 करोड़ की खरीदारी हुई थी। पुस्तक मेले में जर्मनी के अलावा अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पेरू, अर्जेंटीना, कोलंबिया समेत कई देश हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, असम, झारखंड, तेलंगाना, केरल, ओडीशा जैसे भारत के अन्य राज्य भी हैं पुस्तक मेले में शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।