अहमदाबाद हवाईअड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी

अहमदाबाद हवाईअड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी
WhatsApp Channel Join Now
अहमदाबाद हवाईअड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी


-देश के कई अन्य हवाईअड्डों को भी धमकी भरे अज्ञात मेल मिले

-गुजरात में यात्रियों की सघन जांच के साथ बम स्क्वॉड सक्रिय

अहमदाबाद, 12 मई (हि.स.)। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हवाईअड्डे (एसवीपीआईए) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। यात्रियों की सघन तलाशी ली गई। बम स्क्वॉड समेत सुरक्षा की हर स्तर से पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। अहमदाबाद के अलावा देश के अन्य कई शहरों के हवाईअड्डों को भी धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं। इनमें भोपाल, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतल्ला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट हवाईअड्डा शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर अहमदाबाद के एसवीपीआई हवाईअड्डे को किसी अज्ञात ई-मेल आईडी से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसकी जानकारी मिलने के साथ ही हवाई अड्डा प्राधिकरण ने ग्राउंड और एयरलाइन्स स्टाफ को सभी यात्रियों की सघन तलाशी शुरू करवा दी। वैकेशन के कारण हवाईअड्डे पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे यहां यात्रियों की भीड़ देखी गई।

धमकी भरे ई-मेल को लेकर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और साइबर सेल भी सक्रिय हो गया है। मेल भेजने वाले की जांच में सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं। पुलिस ने हवाईअड्डे पर बम स्क्वॉड और डाग स्क्वॉड के साथ सुरक्षा बढ़ा दी है। दूसरी ओर अहमदाबाद हवाईअड्डा प्राधिकरण से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार का लगातार दूसरा ई-मेल प्राप्त हुआ है। इसके बाद सुरक्षा कड़ी करने के साथ कर्मचारियों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। अहमदाबाद पुलिस भी मामले को लेकर चौकस हो गई है।

एसीपी वीएन यादव के अनुसार पुलिस प्रशासन भी मामले को लेकर गंभीर है और हर स्तर से जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के बारे में पता नहीं चला है। इससे पहले दिसंबर, 2023 में भी अहमदाबाद हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

6 मई को स्कूलों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से गुजरात में कई बड़े मामले उजागर हुए हैं। गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के ठीक एक दिन पहले 06 मई को 36 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। गुजरात से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्र अमित शाह समेत कई केन्द्रीय मंत्री वोट देने वाले थे। हालांकि बाद में यह घटना महज अफवाह साबित हुई, लेकिन धमकी भरा ई-मेल का मामला पाकिस्तान से जुड़ा। इसके अलावा कुछ दिन पूर्व ही सूरत के हिंदू नेता उपदेश राणा को मारने की सुपारी देने के मामले में पुलिस ने महमद सोहेल उर्फ मौलवी अबुकर टीमोल को पकड़ा था। इसमें मौलवी के पाकिस्तान, नेपाल और अन्य देशों के लोगों से मिलकर हिंदू नेताओं की जान से मारने की धमकी देने की बात का खुलासा हुआ था। इसक अलावा भरुच में 09 मई, 2024 को पाकिस्तान आईएसआई एजेंट के हनीट्रैप में भरुच के एक युवक को पकड़ा गया। यह युवक पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था, और देश की गुप्त जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story