बम विस्फोट की धमकी के बाद मुंबई व पुणे में अहम ठिकानों की सुरक्षा बढ़ी
मुंबई, 17 फरवरी (हि.स.)। मुंबई और पुणे में सिलसिलेवार बम ब्लास्ट की धमकी के बाद महाराष्ट्र पुलिस सतर्क हो गई है और महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बम विस्फोट की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को पुणे के पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि बहुत जल्द मुंबई के बांद्रा, गेटवे ऑफ इंडिया और पुणे के शिवाजीनगर एवं पिंपरी चिंचवड़ इलाके में बम विस्फोट होंगे। इसके बाद जब पुलिस ने फोन करने वाले से पूछा कि आप कौन और कहां से बात कर रहे हैं? इस पर उसने फोन काट दिया। पुलिस ने इस फोन काल को गंभीरता से लिया है। मुंबई और पुणे में संवेदनशील ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने लोगों से पैनिक न होने की भी अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।