इम्फाल पश्चिम में बोर्ड सदस्य के घर पर बम से हमला, कोई हताहत नहीं

WhatsApp Channel Join Now
इम्फाल पश्चिम में बोर्ड सदस्य के घर पर बम से हमला, कोई हताहत नहीं


इंफाल, 21 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम इंफाल के सिंगजामेई थाना क्षेत्र के मेयेंगबाम लेइकाई स्थित सलाई होल्डिंग के बोर्ड सदस्य चिंगथम सैमसन के निवास पर शनिवार की आधी रात के बाद अज्ञात हमलावरों ने बम से हमला कर दिया। हालांकि, हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिर भी घर के अंदर दो हथगोले फटने के कारण संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। हमलावर कार में सवार होकर आए थे। वे हथगोले फेंककर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार सीसीटीवी में सैमसन के आवासीय परिसर में हथगोले फेंके जाने की गतिविधि कैद हो गयी। इस विस्फोट से सैमसन के परिसर में खड़ी कई गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने हमले के संदर्भ में सिंगजामेई थाने में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधी को पकड़ने की कोशिशें शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती देखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story