बॉडी बैग घोटाले में ईडी ने किशोरी पेडणेकर से की 7 घंटे पूछताछ

बॉडी बैग घोटाले में ईडी ने किशोरी पेडणेकर से की 7 घंटे पूछताछ
WhatsApp Channel Join Now


बॉडी बैग घोटाले में ईडी ने किशोरी पेडणेकर से की 7 घंटे पूछताछ


मुंबई, 30 जनवरी (हि.स.)। कोरोना काल खंड में कथित बॉडी बैग और खिचड़ी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) पार्टी की किशोरी पेडणेकर और संदीप राऊत से सात घंटे पूछताछ की। इसके बाद दोनों नेताओं ने कहा कि ईडी की पूछताछ दबाव के तहत की जा रही है लेकिन वे ईडी को पूर्ण सहयोग करेंगे।

किशोरी पेडणेकर ने पूछताछ के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्हें लगा कि उनसे बॉडी बैग के बारे में पूछताछ की जाएगी लेकिन उनसे कृश कंपनी के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने ईडी की ओर से पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया। इस कंपनी से संबंधित कागज पत्र ईडी ने मांगे हैं जो ईडी को दिए जाएंगे।

पेडणेकर ने कहा कि सभी को पता है महापौर का अधिकार कितना रहता है। अब कहा जा रहा है कि आयुक्त मेरे दबाव में काम करते थे तो यह एक प्रशासकीय अधिकारी के लिए हास्यास्पद है। अगर ऐसा है तो क्या अब भी आयुक्त दबाव में काम कर रहे हैं।

संदीप राऊत ने ईडी की पूछताछ के बाद बताया कि कोरोना काल खंड में दो साल तक लोग हर तरह से परेशान थे। उस समय हर कोई आगे बढ़कर मदद कर रहा था। उनके किचन से कुछ लोगों ने सामान बनवा कर कोरोना मरीजों में वितरित किया था। इसके एवज में वह कुछ मांग नहीं रहे थे लेकिन कुछ पैसे उनके बैंक खाते में जमा करवाए जो कर्मचारियों और सामान के थे। इस बारे में आज उन्होंने ईडी अधिकारियों को बताया है। संदीप राऊत ने कहा कि उन्होंने ईडी की टीम को कहा है। जब जरुरत पड़े तो उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुला लेना वे जांच के लिए बार-बार आने को तैयार हैं।

हिन्दु्स्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story