बीएल वर्मा करेंगे 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
बीएल वर्मा करेंगे 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' का उद्घाटन


नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस लाइन ग्राउंड में 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' का उद्घाटन करेंगे।

यह कार्यक्रम पूर्व-चिह्नित 791 दिव्यांग व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों के सहायक उपकरणों के वितरण के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के तहत विकलांग व्यक्तियों को उपकरणों और उपकरणों की खरीद, फिटिंग के लिए सहायता (एडीआईपी) योजना का हिस्सा है।

मंत्रालय के अनुसार इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।वितरित किए जाने वाले सहायक उपकरणों में मोटर चालित ट्राइसाइकिल, हाथ से चलने वाली ट्राइसाइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, वॉकर, वॉकिंग स्टिक, ब्रेल किट, रोलेटर, कान के पीछे (बी.टी.ई.) श्रवण यंत्र, कुर्सियां, सेंसर-आधारित इलेक्ट्रॉनिक सुगम्य बेंत, स्मार्टफोन, ब्रेल किट, कृत्रिम अंग और कैलीपर्स शामिल हैं। इन उपकरणों का उद्देश्य लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में एकीकृत करने के लिए सशक्त बनाना है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story