बीकेएस ने किसान आंदोलन से बनाई दूरी
नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने किसान आंदोलन से दूरी बनाई है। इस संबंध में बीकेएस के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि किसान आंदोलन हिंसक हो चुका है। ऐसे में संगठन इस आंदोलन को अपना समर्थन नहीं दे रहा है।
मिश्र ने कहा कि जब राजनैतिक मंशा के साथ किसानों के कंधे का प्रयोग कुछ लोग अपना राजनैतिक हित साधने के लिए करते हैं तो पीड़ा होती है। उन्होंने कहा कि जब किसान के नाम राजनैतिक आंदोलन चलता है तो सबसे अधिक नुकसान किसानों को होता है। ऐसे में संगठन का आग्रह है कि किसानों के नाम पर राजनैतिक चुनावी पैंतरेबाजी बंद होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, ऋण माफी सहित अन्य मुद्दों को लेकर पंजाब के कुछ किसान संगठन दिल्ली में आकर प्रदर्शन करना चाहते हैं। इन्हें हरियाणा की सीमा पर रोका गया है। इस दौरान किसानों और पुलिस प्रशासन से झड़प के कई मामले सामने आए हैं। मुद्दों को सुलझाने के लिए केन्द्र सरकार के तीन मंत्रियों ने किसान संगठनों से तीन दौर की वार्ता की है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।