कामारेड्डी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री उम्मीदवार दोनों को भाजपा के वेंकट रमन्ना ने हराया
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के कटिपल्ली वेंकट रमन्ना ने कामारेड्डी विधानसभा सीट से तेलंगाना के मौजूदा मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव और कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रेवंत रेड्डी दोनों को हरा दिया है। हालांकि दोनों नेता अपनी दूसरी सीटों पर जीत रहे हैं।
उन्होंने अपने मुख्य विपक्षी उम्मीदवार मुख्यमंत्री राव को चार हजार से ज्यादा मतों से हराया है। इस जीत पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए कहा है कि यह एक बड़ी जीत है जिसकी चर्चा ही नहीं हो रही है।
हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कोडंगल से जीत रहे हैं। वहीं बीआरएस के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव गजवेल सीट से जीत हैं।
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है और बीआरएस विपक्ष में बैठने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है। लगभग 14 प्रतिशत वोट के साथ भाजपा राज्य की तीसरी बड़ी पार्टी बनने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।