भाजपा 11- 13 अगस्त तक हर विधानसभा क्षेत्र में निकालेगी तिरंगा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा 11- 13 अगस्त तक हर विधानसभा क्षेत्र में निकालेगी तिरंगा यात्रा


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के हिस्से के रूप में 11 से 13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुलाई में अपने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में हर घर तिरंगा अभियान को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया था। इसके तहत भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में 11 से 13 अगस्त तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए भाजपा अध्यक्ष ने सात सदस्य टीम का गठन किया है। इस कमेटी का नेतृत्व कर रहे तरुण चुघ ने बताया कि 12, 13 एवं 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 14 अगस्त को सभी जिलों में मौन जुलूस निकालकर विभाजन स्मृति दिवस मनाया जाएगा। 13, 14 एवं 15 अगस्त को सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा, जिससे पूरा देश केसरिया, सफेद और हरे रंग के सागर में बदल जाएगा।

तरुण चुघ ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में भाजपा पदाधिकारी, नेता और जनप्रतिनिधि में भाग लेंगे। प्रत्येक बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा ने अभियान के लिए व्यापक तैयारियां की हैं और पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने सभी पदाधिकारियों को इसकी सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story