कांग्रेस ने ईवीएम पर उठाए सवाल, भाजपा ने बताया इसे चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को नीचा दिखाने की कोशिश

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने ईवीएम पर उठाए सवाल, भाजपा ने बताया इसे चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को नीचा दिखाने की कोशिश


नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। इसको लेकर बुधवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को शिकायत पत्र भी सौंपा है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को नीचा दिखाने की कोशिश करार दिया है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग ने हर नागरिक को गौरवान्वित किया है। राहुल गांधी और विपक्ष भी कुछ जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए। जब कांग्रेस जीतती है, तो ईवीएम 'उत्कृष्ट वोटिंग मशीन' होती हैं, लेकिन जब वे हारते हैं, तो ईवीएम 'दुष्ट वोटिंग मशीन' नहीं बन जाती हैं। यह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है।

गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस हर संवैधानिक प्राधिकरण की विश्वसनीयता को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं, जिस पर वे हमला कर सकते हैं। हरियाणा के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया देखकर हम सभी हैरान हैं। उनका कहना है कि नतीजे अप्रत्याशित हैं। जम्मू-कश्मीर में जहां भारत गठबंधन है, वह कहते हैं कि यह हमारे लोकतंत्र की जीत है। ये दोहरे मानदंड और पाखंड क्यों हैं? उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि विपक्ष के नेता के रूप में, पूरे देश को शर्मिंदा न करें, जिम्मेदार बनें और हार स्वीकार करें। राहुल गांधी ने भारत के चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को नीचा दिखाने की कोशिश की है और ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। क्या उनमें लोगों द्वारा दिए गए फैसले को स्वीकार करने की विनम्रता नहीं है?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story