शीश महल को लेकर भाजपा हमलावर,  कहा-  अराजकता का प्रदर्शन कर रही है आआपा   

WhatsApp Channel Join Now
शीश महल को लेकर भाजपा हमलावर,  कहा-  अराजकता का प्रदर्शन कर रही है आआपा   


नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही शीश महल (6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री का आवास) को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। शीश महल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए आज कहा कि दिल्ली में आचार संहिता लगने के साथ ही भ्रष्टाचार के स्मारक (शीश महल) की हकीकत जनता के सामने आती जा रही है। आज एक भौंडा प्रदर्शन आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा किया गया। ये जितना भी प्रयास कर लें परंतु शीश महल, जो अरविंद केजरीवाल की विलासिता का स्मारक है, उसे बचा नहीं सकते। ये लाचारी है या बाजीगरी है, यह दिल्ली की जनता भलीभांति समझती है।

बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के स्मारक की हकीकत लोगों के सामने आ रही है। आज जो घटनाक्रम सामने आ रहा है और आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज जो चरित्र दिखा रहे हैं, वे चाहे कुछ भी कर लें, अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के संग्रहालय, 'शीश महल' को नहीं बचा पाएंगे। आज उन्होंने जो कुछ भी किया है, वह अराजकता का स्पष्ट प्रदर्शन है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा संसद में किया गया शर्मनाक व्यवहार उनकी हताशापूर्ण कोशिशों को दर्शाता है। उनके तमाम प्रयासों के बावजूद 'शीश महल' कांड से जुड़ी घटनाओं ने लोगों का ध्यान खींचा है। यह पूरा प्रकरण लोगों का ध्यान भटकाने के लिए रचा गया है । इस तरह की हरकतें राजनीतिक नैतिकता का घोर अभाव, बेशर्मी और अनियंत्रित, अराजक व्यवहार को दर्शाती हैं। यह आम आदमी पार्टी की स्वाभाविक प्रवृत्ति का स्पष्ट और विशिष्ट प्रदर्शन है।

इससे पहले बुधवार सुबह आआपा के दो वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज मीडिया को मुख्यमंत्री आवास दिखाने के लिए 6 फ्लैग स्टाफ मार्ग पहुंच गए। वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें रोक दिया गया, जिसके बाद वे लोग वहीं धरने पर बैठ गए। सौरभ भारद्वाज के अनुसार पुलिस ने उन्हें रोकने का कारण बताते हुए कहा कि ऊपर से आदेश है। इस बीच पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री आवास को अपने कब्जे में ले लिया है। धरना खत्म होने के बाद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सेंट्रल विस्टा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास के लिए निकल गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story