वायु प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के रवैये के खिलाफ गैस मास्क पहन 'स्मॉग टॉवर' पहुंचे शहजाद पूनावाला

WhatsApp Channel Join Now
वायु प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के रवैये के खिलाफ गैस मास्क पहन 'स्मॉग टॉवर' पहुंचे शहजाद पूनावाला


नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के रवैये के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला मास्क पहन कर कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर के पास पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के कारण आज दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे। आज यमुना की हालत देखिए और दिल्ली गैस चैंबर बन गई है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आआपा की सरकार ने दिवाली पर पटाखों पर तो बैन लगा दिया लेकिन जिस स्मॉग टावर पर 23 करोड़ रुपये खर्च किए गए, उस पर ताला लगा दिया गया। जिस तरह से आआपा की सरकार ने प्रदूषण के नाम पर लोगों को धोखा दिया और दिल्ली को सबसे जहरीला व प्रदूषित शहर बनाने का काम कर रही है, इसका पर्दाफाश किया जा रहा है। राजधानी में लगे तमाम स्मॉग टावर का जायजा लिया जाएगा और दिल्ली की जनता को इससे रूबरू कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story