बेलडांगा मस्जिद विवाद पर भाजपा का आरोप -ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं

WhatsApp Channel Join Now

कोलकाता, 06 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास को लेकर बढ़ते विवाद के बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी पार्टी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का इस्तेमाल कर रही हैं ताकि प्रदेश में धार्मिक ध्रुवीकरण बढ़ाया जा सके।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से आ रही खबरें बेहद चिंताजनक हैं। वे निलंबित तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर का उपयोग मुस्लिम भावनाओं को राजनीतिक लाभ के लिए भड़काने में कर रही हैं।”

अमित मालवीय ने दावा किया कि कबीर के समर्थक ईंटें लेकर कथित ‘बाबरी मस्जिद’ के निर्माण स्थल की ओर जाते दिखे। उनके अनुसार,

पश्चिम बंगाल पुलिस कबीर का साथ दे रही है और पूरे आयोजन को सुरक्षा दे रही है। उन्हाेंने कहा कि बेलडांगा राज्य के सबसे साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में से एक है, जहां पहले भी कई तनावपूर्ण घटनाएं हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यहां किसी भी तरह की हिंसा राज्य के लिए गंभीर परिणाम ला सकती है।

उनके अनुसार, “अगर बेलडांगा में अशांति फैली तो एनएच-12 को ब्लॉक किया जा सकता है - यह वही सड़क है जो उत्तर बंगाल को राज्य के बाकी हिस्सों से जोड़ती है। ऐसी स्थिति कानून-व्यवस्था, परिवहन, और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।” उन्हाेंने आरोप लगाया कि यह मस्जिद परियोजना धार्मिक कारणों से नहीं बल्कि वोट बैंक मजबूत करने के उद्देश्य से आगे बढ़ाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना समुदाय के हित में नहीं है। यह बंगाल की स्थिरता को खतरे में डाल सकती है और सामाजिक ताने-बाने को कमजोर कर सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

Share this story