कामेश्वर चौपाल की दोनों किडनी फेल, बड़ी बेटी देगी किडनी
पटना, 21 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता, सदस्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या सह पूर्व विधान पार्षद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्यावर्ष 1995 से ही महुमेह से ग्रसित हैं। इसकी वजह से उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी है। नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में उनका किडनी ट्रांसप्लांट होगा। किडनी उनकी बड़ी बेटी लीला देवी देंगी।
सांगठनिक कार्यों में व्यस्तता के कारण उनके खान-पान और विश्राम में अनियमितता के कारण वर्ष 2019 में उन्हें चिकित्सकों ने परामर्श दिया कि उनकी दोनों किडनी खराब हो रही है लेकिन राम काम में बाधा उत्पन्न न हो और संगठन का कार्य रुके नहीं। इसलिए उनकी सांगठनिक कार्यों में निरंतरता बनी रही। परिणामस्वरूप उनकी दोनों किडनी फेल हो गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।