भाजपा के संकल्प पत्र से विकसित व समृद्ध भारत की गारंटी: पीयूष गोयल

भाजपा के संकल्प पत्र से विकसित व समृद्ध भारत की गारंटी: पीयूष गोयल
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के संकल्प पत्र से विकसित व समृद्ध भारत की गारंटी: पीयूष गोयल


मुंबई, 15 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी की गारंटी अर्थात गारंटी पूर्ण होने की सकारात्मकता होती है। विश्वास होने के कारण जनता तीसरी बार भाजपा और एनडीए सरकार को आशीर्वाद देगी और फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी।

केन्द्रीय मंत्री गोयल सोमवार को मुंबई स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र विकास, विरासत और गरीब कल्याण के तीन सिद्धांतों पर जोर देकर समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें युवा, किसान, महिलाएं, गरीब, वरिष्ठ नागरिक, छोटे व्यापारी, श्रमिक सभी का विचार किया गया है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने युवाओं, किसानों, महिलाओं और उत्पीड़ितों, वंचितों और गरीबों को सम्मान हासिल करने और अपने जीवन को आसान बनाने के कई अवसर दिए गए। आज 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त अनाज, उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य सुधार, जल जीवन मिशन के तहत 14 करोड़ परिवारों को पीने का पानी और अन्य अनेक योजनाओं से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गये हैं। गोयल ने यह भी बताया कि मोदी सरकार ने वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में किए गए अधिकांश वादे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 को रद्द करना, तीन तलाक कानून को रद्द करना, नारी शक्ति वंदन कानून, नागरिकता संशोधन कानून इनमे से कुछ चुनिंदा उदाहरण हैं।

गोयल ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में मोदी सरकार ने चार करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया है और तीन करोड़ लोगों को घर देने की गारंटी मोदी ने संकल्प पत्र में दी है। इसके अलावा 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ, गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना अगले 5 वर्ष तक जारी रखना, सूर्य घर योजना का विस्तार, उज्ज्वला गैस योजना का पाइप गैस योजना तक विस्तार, दो करोड़ छोटे किसानों के लिए श्रीअन्न योजना का विस्तार, तीन करोड़ लखपति दीदी को लक्षित करने और मुद्रा योजना के तहत ऋण राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 20 करने की गारंटी दी गई है। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को वर्ष भ्रष्टाचार मुक्त और नशा मुक्त बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें सभी के आशीर्वाद की जरूरत है। वर्ष 2024 का यह चुनाव हमारे देश का भाग्य तय करेगा। इस अवसर पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये, मीडिया विभाग के प्रमुख नवनाथ बन, प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story