भाजपा 14 जनवरी से करेगी स्वच्छता अभियान की शुरुआत

भाजपा 14 जनवरी से करेगी स्वच्छता अभियान की शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा 14 जनवरी से करेगी स्वच्छता अभियान की शुरुआत


नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देशभर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने जा रही है। देशभर में मंदिरों और पूजा स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में विशेष तौर पर यह अभियान चलाया जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आगामी 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में, सर्वार्थ सिद्धि योग में, रवि पुष्य नक्षत्र में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान का आह्वान किया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे। भाजपा के सभी मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्यों के पदाधिकारी और सारे जनप्रतिनिधि स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रोजाना औसतन एक से 3 घंटे तक का समय इसके लिए देंगे और लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के लिए राज्य स्तर पर पांच सदस्यों की समिति और जिला स्तर पर तीन सदस्यों की समिति का गठन किया गया है। समाज के विभिन्न वर्गों और गण्यमान्य व्यक्तियों को भी स्वच्छता अभियान में आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यकर्ता नमो ऐप पर स्वच्छता अभियान के फोटो और वीडियो अपलोड करेंगे। इसके साथ 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप जलाने और दीपावली जैसा उत्सव मनाने का आग्रह भी किया ।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story