भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार शाम को मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सांसद अनिल बलूनी और ओम पाठक शामिल थे।

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के सामने आम आदमी पार्टी के एक वीडियो और एक ट्वीट का मुद्दा उठाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के बारे में अनैतिक और निंदनीय बातें कही गई थीं। यह एक स्थापित राजनीतिक दल के पार्टी हैंडल (एक्स पर) द्वारा किया गया है। यह राजनीति में सबसे निचले स्तर की राजनीति है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की।

हरदीप सिंह पुरी ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बड़ी अजीब बात है कि साल 1947 के बाद कई वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में रही। अब जब मंदिर (राम मंदिर) बनकर तैयार होने वाला है तो कमलनाथ बयान दे रहे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story