भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रियंका वाड्रा के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त से की कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त से कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, हरदीप सिंह पुरी, राज्य सभा सांसद डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, सांसद अनिल बलूनी और भाजपा नेता ओम पाठक ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 20 अक्टूबर को दौसा में एक जनसभा में कहा था कि उन्होंने टीवी पर देखा कि जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मंदिर में दिए गए दान का एक लिफाफा खोला गया तो उसमें केवल 21 रुपये थे।
भाजपा के अनुसार प्रियंका ने कहा कि उन्होंने खबर देखी है लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह दावा सही है या नहीं। इसके बाद उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि भाजपा जनता को 'लिफाफे' दिखाती है लेकिन चुनाव के बाद उनमें कुछ नहीं मिलता। भाजपा ने अपनी शिकायत में उनकी टिप्पणी का एक वीडियो भी शामिल किया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि आज हमने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के 20 अक्टूबर के एक बयान के संबंध में चुनाव आयोग के सदस्यों से मुलाकात की, जिसमें आदर्श आचार संहिता और आरपी अधिनियम का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयोग से प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने जानबूझकर उस खबर को उठाया है, जिसे पहले ही सार्वजनिक डोमेन में फर्जी घोषित कर दिया गया था, उसे दोहराया और एक समस्या पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वे ऐसी चीज को उछालने की कोशिश कर रही हैं, जो अस्तित्व में ही नहीं है, जो कि एक फर्जी खबर है। वह इसे धार्मिक भावना के माध्यम से राजनीतिक विमर्श में ऐसे समय में डाल रही हैं, जब आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।