किरण चौधरी और रवनीत बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी भाजपा, नौ उम्मीदवारों की सूची जारी

WhatsApp Channel Join Now
किरण चौधरी और रवनीत बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी भाजपा, नौ उम्मीदवारों की सूची जारी


नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम सहित आठ राज्यों में होने वाले राज्यसभा के आगामी उप चुनाव के लिए पार्टी के नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए रवनीत सिंह बिट्टू और किरण चौधरी को अब पार्टी राज्यसभा भेजेगी।

मंगलवार को भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने असम से राज्य सभा की दो सीटों के लिए मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली के नाम पर स्वीकृति प्रदान की है।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची के मुताबिक में बिहार से मनन कुमार मिश्र, हरिय़ाणा से कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्य के नाम को स्वीकृति दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story