भाजपा ने विभिन्न राज्यों के विधानसभा-लोकसभा उपचुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को विभिन्न राज्यों के विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा उपचुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से- नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, असम विधानसभा उपचुनाव में
ढोलाई (आज) से निहार रंजन दास,
बेहाली से दिगंता घाटोवर और समागुरी से दीपलु रंजन शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
बिहार से तरारी विधानसभा से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिणी से सुनील सोनी को टिकट दिया गया है।
कर्नाटक से शिगगाव से बसवराज बोम्मई और संदूर से बंगारू हनुमंतु को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ राजस्थान के छह विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।