छग विस के लिए भाजपा ने जारी की चौथी सूची, इसके साथ ही सभी सीटों के उम्मीदवार घोषित
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा जारी सूची में चार उम्मीदवारों में अंबिकापुर विधानसभा से राजेश अग्रवाल, बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू के नाम शामिल हैं। इस तरह भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने सबसे पहले 64 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। तीसरी सूची में भाजपा ने एक ही नाम जारी किया था और अब भाजपा ने बाकी बची हुई सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर होगा। उस दिन राज्य में 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।