पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश, दिल्ली के पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जमकर नारेबाजी

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश, दिल्ली के पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जमकर नारेबाजी


पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश, दिल्ली के पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जमकर नारेबाजी


पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश, दिल्ली के पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जमकर नारेबाजी


नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ काफी रोष है। दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर लोगों ने गुरुवार को जमकर नारे बाजी की। दिल्ली के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचे थे और प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

इस बीच आतंकवाद विरोधी कार्य मंच और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के नाम के प्लेकार्ड को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। महिलाओं के हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर भी देखे गए। इस मौके पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, भाजपा के कई विधायक भी मौजूद थे।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं। संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमारी मांग है कि पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने वाला देश घोषित किया जाए। दिल्ली में भाजपा आज भारत के 140 करोड़ लोगों के दिलों में जो भावनाएं हैं, उन्हें व्यक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि अब वह सीमा पार आतंकवाद को जारी नहीं रख सकता। भारत सरकार और हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story