भाजपा का देश से वादा, मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल बड़े फैसलों का होगा
नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल की दो अहम उपलब्धियां और आने वाले तीसरे कार्यकाल की प्रमुख प्राथमिकता देश के सामने रखी है। भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो के साथ लिखा है-''मोदी सरकार के 10 वर्षों का हिसाब और आने वाले 10 वर्षों के विकास का रोडमैप। हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा।''
भारतीय जनता पार्टी ने बेहद ईमानदारी के साथ देश को बताया है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में यूपीए के समय के गड्ढे भरे गए। दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इस अवधि में नए भारत की नींव रखी गई। भाजपा ने वादा किया है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत के निर्माण को नई गति दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।