केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु ड्रग्स के कॉरिडोर बने : भाजपा

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु ड्रग्स के कॉरिडोर बने : भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु ड्रग्स के कॉरिडोर बने : भाजपा


नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा है कि तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक (डीएमके) ड्रग मार्केटिंग कार्यक्रम बन गई है। केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु ड्रग्स के कॉरिडोर बन गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से शनिवार को द्रमुक पार्टी से जुड़े जाफर सादिक की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जाफ़र सादिक पर पहले भी ड्रग तस्करी के आरोप लगे हैं। इससे पहले 2013 और 2019 में भी वह इसी तरह के मामलों में शामिल थे। इसके बावजूद सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार ने उन्हें पद पर बने रहने की अनुमति दी थी।

उन्होंने कहा कि रिपोर्टों के अनुसार जाफर ने मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से कमाए गए अवैध धन को आतिथ्य क्षेत्र और कई फिल्मों में लगाया है। सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार लंबे समय से फिल्म उद्योग से निकटता से जुड़ी हुई है। इसके अलावा सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी को राजनीतिक चंदा भी दिया गया। उनके परिवार के सदस्य वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी-डीएमके से भी निकटता से जुड़े हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story