भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा-लोगों को निराश किया
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई बलात्कार और हत्या की घटना और उसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस के रवैया पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
जेपी नड्डा ने एक पोस्ट में कहा कि टीएमसी के शासन में पश्चिम बंगाल महिला विरोधी, युवा विरोधी और लोकतंत्र विरोधी है। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को निराश किया है। वह एक ऐसे प्रशासन की अध्यक्षता कर रही हैं, जिसने बिना किसी दंड के लूट की है। लोहे की पकड़ स्पष्ट रूप से जंग खा चुकी है और बुरी तरह से जंग खा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।