भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। 'भाजपा को जानें' पहल के तहत सोमवार को पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की। मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि 'भाजपा को जानें' पहल के तहत नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात और बातचीत की।
उन्होंने कहा कि हमारे बीच पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान और आपसी समझ को बढ़ाने के लिए व्यावहारिक आदान-प्रदान हुआ। भारत और मालदीव के बीच संबंधों को मजबूत करने के बारे में हमारी चर्चा एक मजबूत साझेदारी के साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है जो सहयोग को बढ़ावा देती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।