जेपी नड्डा ने की केन्या के राष्ट्रपति से मुलाकात

जेपी नड्डा ने की केन्या के राष्ट्रपति से मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा ने की केन्या के राष्ट्रपति से मुलाकात


नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को यहां केन्या गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. विलियम रुटो से मुलाकात कर उन्हें भाजपा की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और पार्टी के बारे में समझाया। नड्डा ने एक्स पर जानकारी दी कि भाजपा को जानो पहल के तहत नई दिल्ली में केन्या गणराज्य के राष्ट्रपति से मुलाकात की।

इस दौरान उन्हें भाजपा की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और विभिन्न पहलों के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान भाजपा और केन्या की सत्तारूढ़ पार्टी यूडीए के बीच बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई गई । इस दौरान उन्होंने यूडीए के एक प्रतिनिधिमंडल को भी भारत में आमंत्रित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story