भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की जमैका के प्रधानमंत्री डॉ एंड्रयू होल्नेस से मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की जमैका के प्रधानमंत्री डॉ एंड्रयू होल्नेस से मुलाकात


नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को जमैका के प्रधानमंत्री डॉ एंड्रयू होल्नेस से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर फोटो और संदेश साझा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि 'भाजपा को जानें' पहल के तहत नई दिल्ली में जमैका के प्रधानमंत्री डॉ एंड्रयू होल्नेस से मुलाकात और बातचीत की।

उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान अपने पार्टी-टू-पार्टी संबंधों को मजबूत करने और आपसी समझ को गहरा करने के लिए मूल्यवान दृष्टिकोण साझा किए गए। बातचीत भारत-जमैका संबंधों को मजबूत करने के हमारे साझा लक्ष्य पर भी केंद्रित थी। उन्होंने कहा कि हम निरंतर सहयोग और आपसी प्रगति के लिए तत्पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story