जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक


नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन के बीच तालमेल और विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल कर रहा है और आज उसने खुद को वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित किया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार सभी के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, टीडीपी नेता एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, जनता दल सेक्युलर नेता एचडी कुमार स्वामी, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता उपेंद्र कुशवाहा, जनता दल (यू) नेता लल्लन सिंह और अन्य घटक दलों के नेता मौजूद रहे।

माना जा रहा है कि बैठक में आंबेडकर पर गृह मंत्री के बयान, एक देश एक चुनाव, वक्फ संशोधन विधेयक सहित अन्य मुद्दों पर घटक दलों के नेताओं ने चर्चा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story