भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर पहुंचे, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
जबलपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को मध्यप्रदेश के प्रवास दो दिवसीय पर जबलपुर पहुंचे हैं। वे यहां मानस भवन में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शहीद स्मारक गोल बाजार में शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल पहुंच कर जबलपुर संभाग के क्लस्टर प्रभारियों की कोर कमेटी बैठक में सम्मिलित होंगे।
जेपी नड्डा दिल्ली से विमान द्वारा दोपहर करीब 12 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट पर स्वागत कर उनकी अगवानी की। इसके बाद वे मानस भवन के लिए रवाना हो गए, जहां वे प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा सम्मेलन के बाद शहडोल भी जाएंगे। वे शहडोल लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम को वापस जबलपुर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनका मंगलवार रात्रि विश्राम जबलपुर में होगा और अगले दिन बुधवार को प्रातः उज्जैन पहुंचेंगे और भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।