लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों को लेकर जेपी नड्डा के घर पर अहम बैठक
नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं के बीच अब मंथन का दौर शुरू हो गया है।
मंगलवार को मतगणना के बीच भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर पर अहम बैठक हुई, जिसमें केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई नेता पहुंचे। एनडीए की बैठक से पहले भाजपा की आगे की रणनीति तय करने पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने के दावे के साथ एनडीए के सभी दलों के साथ सरकार की रूप रेखा तय करने पर चर्चा की गई। नतीजों के रुझानों में भाजपा 243 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि भाजपा अभी बहुमत से दूर है लेकिन एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।