गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर नड्डा पहुंचे गुरुद्वारा रकाबगंज, अरदास की
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार सुबह नई दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचकर प्रकाश पर्व पर गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन किया।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में नड्डा ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उन्होंने यहां आकर गुरु गोबिंद सिंह जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि गुरुगोबिंद सिंह जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सबकुछ आहूत कर दिया। उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि देश के अंदर अमन, चैन, शांति और देश मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा। गुरुगोविंद सिंह द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते हुए समाज एवं देश को एकता और अखंडता से आगे बढ़ाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।