भाजपा ने कहा, देश में चलती है सिर्फ मोदी की गारंटी
नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आज (रविवार) जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है 'मोदी की गारंटी'।
निर्वाचन आयोग के कुछ समय पहले तक के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा और तेलंगाना में कांग्रेस आगे है। पांचवें राज्य मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी। इन रुझानों के बीच भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर अपलोड पोस्ट में कहा, 'मोदी की गारंटी।' मालवीय ने धोती और कुर्ता पहने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है-'देश में एक ही गारंटी चलती है और वह मोदी की गारंटी।'
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।