भाजपा का ममता सरकार पर निशाना, कहा-शाहजहां शेख को दिखावे के तौर पर किया गया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 29 फरवरी (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल सरकार का महज दिखावा करार दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज यहां कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार और पुलिस किस बात का ढिंढोरा पीट रही है? ऐसा तभी हुआ जब भाजपा ने संदेशखाली का मुद्दा उठाया, सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किए और अदालतों के आदेश पर टीएमसी सरकार और पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि शाहजहां को सिर्फ दिखावे के तौर पर गिरफ्तार किया गया है, यह दिखावा करने के अलावा और कुछ नहीं है। अभी तक शाहजहां राज्य सरकार के संरक्षण में था, जिसे अब गिरफ्तार दिखाया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी जानती थी कि संदेशखाली का मुख्य आरोपित टीएमसी नेता शाहजहां शेख कहां है, क्योंकि राज्य सरकार ने उसे संरक्षण दे रखा था। विधानसभा में ममता बनर्जी ने उसका बचाव किया और बाहर अभिषेक बनर्जी ने उसका बचाव किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।