राजेन्द्र गौतम के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा ने कसा तंज, कहा दोनों की विचारधारा हिन्दू विरोधी

WhatsApp Channel Join Now
राजेन्द्र गौतम के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा ने कसा तंज, कहा दोनों की विचारधारा हिन्दू विरोधी


नई दिल्ली, 6 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम के कांग्रेस में शामिल होने पर तंज कसा है। पार्टी ने कहा है कि राजेन्द्र गौतम और कांग्रेस दोनों की विचारधारा हिन्दू विरोधी है।

भाजपा प्रवक्ता एवं सांसद संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजेन्द्र पाल गौतम कांग्रेस की ही विचारधारा रखते हैं। कांग्रेस भी भगवान राम के अस्तित्व को नहीं मानती है और राजेंद्र पाल गौतम भी ब्रह्मा, विष्णु या महेश को देवता नहीं मानते। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी भी राम के अस्तित्व को नहीं मानती है। यह उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है।

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी हों या राजेंद्र पाल गौतम, दोनों ही राम के अस्तित्व से इनकार करते हैं ऐसा लगता है। आज दोनों एक जैसी विचारधारा वाले एक साथ आ गए हैं।

उधर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला है। उनका कहना है कि राजेन्द्र पाल गौतम को अखिल भारतीय कांग्रेस मंच से शामिल कर पार्टी ने स्थापित कर दिया की वह सनातन विरोधियों की शरणस्थली है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story