अरविंद केजरीवाल पर भाजपा का निशाना, कहा- नैतिक आधार पर दे देना चाहिए इस्तीफा
नई दिल्ली, 7 फरवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की शिकायत पर 17 फरवरी को दिल्ली की अदालत द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तंज कसा है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज सत्यमेव जयते कह सकते हैं। अदालत ने साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल कानून से बच नहीं सकते। अब उन्हें कोर्ट के सामने पेश होना ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि केजरीवाली ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की अपनी प्रतिबद्धता बदल दी है। जब अन्ना हजारे के साथ थे, तब कहते थे कि पहले इस्तीफा फिर जांच लेकिन अभी कई बार समन जारी होने के बाद भी पेश नहीं हुए। आज उन्हें विक्टिम कार्ड नहीं बल्कि जनता को रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।