जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट को भाजपा ने बताया गंभीर, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले यौन शोषण और उत्पीड़न की घटनाओं की जांच करने वाली जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद से वहां सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) इस रिपोर्ट को गंभीर बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
मीडिया से बातचीत में हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत में हर महिला का मौलिक अधिकार सुरक्षित कार्यस्थल है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ किया है। लेकिन केरल और पश्चिम बंगाल जैसी जगहों पर महिला सुरक्षा को लेकर अधिक काम करने की जरूरत है। हेमा समिति की रिपोर्ट एक चौंकाने वाला खुलासा है कि केरल फिल्म उद्योग में काम कर रही महिलाओं का शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है । यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे पिनाराई विजयन सरकार द्वारा दबा दिया जाए। इन दावों की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अब पीड़ित अभिनेत्रियां भी अपनी आपबीती बताने के लिए सामने आ रही हैं। इस बीच एक और अभिनेत्री ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और मार्क्सवादी पार्टी के नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।