दिल्ली के खराब वित्तीय हालात के लिए आम आदमी पार्टी और केजरीवाल जिम्मेदारः भाजपा
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी, पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री अतिशी दिल्ली की अर्थव्यवस्था को विध्वंस करने के लिए जिम्मेदार हैं। दिल्ली के वित्त विभाग की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने ये आरोप लगाए।
सांसद स्वराज ने भाजपा मुख्यालय में पत्रकर वार्ता में कहा कि 31 साल में पहली बार दिल्ली का बजट घाटे में है। इसका अर्थ है कि दिल्ली में खर्च ज्यादा और आमदनी कम हो रही है। यह घाटा जानबूझकर पैदा किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 31 सालों में दिल्ली का बजट कभी घाटे में नहीं रहा। हमेशा दिल्ली का खर्च उसकी आमदनी से ज्यादा रहा है। उन्होंने कहा कि आतिशी और केजरीवाल सरकार को पता था कि दिल्ली के पास पैसे की कमी है। इसलिए अचानक उन्होंने एक पन्ने का आर्डर निकाला और 1000 से अधिक बस मार्शल को नौकरी से निकाल दिया। उनकी 6 महीने की सैलरी भी नहीं दी।
स्वराज ने कहा कि दिल्ली की वर्तमान स्थिति इसलिए है क्योंकि दिल्ली सरकार लूट करने में लगी हुई थी। इससे साफ दिखता है कि आआपा सरकार में जवाबदेही और पारदर्शिता का अभाव है। उन्होंने कहा कि नजफगढ़ नाला की सफाई को बजट में शामिल नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि सरकार नाले की सफाई को लेकर कितनी गंभीर है। सरकार जनता की सामान्य समस्याओं के प्रति भी बेखबर है, तो ऐसे में क्या जिम्मेदारी उठाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।