नवजोत सिद्धू के बयान पर भाजपा का निशाना, कहा- दिल्ली में दोस्ती और पंजाब में कुश्ती

नवजोत सिद्धू के बयान पर भाजपा का निशाना, कहा- दिल्ली में दोस्ती और पंजाब में कुश्ती
WhatsApp Channel Join Now
नवजोत सिद्धू के बयान पर भाजपा का निशाना, कहा- दिल्ली में दोस्ती और पंजाब में कुश्ती


नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को अवैध रेत खनन पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोलते हुए इसे फायदे वाली दोस्ती करार दिया है।

मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर साझा किए अपने बयान में कहा कि आज फायदे वाली दोस्ती क्या होती है, ये आप और कांग्रेस बखूबी बता रहे हैं। वे दिल्ली में दोस्त हैं और पंजाब में कुश्ती कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि भगवंत मान की सरकार में उनके संरक्षण में अवैध रेत खनन हो रहा है। 39,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले कहा था कि वे भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं करेंगे और कांग्रेस के साथ कभी हाथ नहीं मिलाएंगे। आज वे एक-दूसरे के साथ गठबंधन में हैं। उन्होंने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है। इस तरह का पाखंडी गठबंधन आज बनाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए, क्योंकि वह 1984 के सिख नरसंहार के मास्टरमाइंड थे। अब क्या आम आदमी पार्टी ने राजीव गांधी को माफ कर दिया है या कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी की भूमिका स्वीकार कर ली है? इसका जवाब दिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story