भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने बंगला साहब गुरुद्वारा में मथा टेका
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। सिखों के पवित्र शहीदी माह के अंतर्गत शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहब में मथा टेका।
उन्होने गुरू गोबिंद सिंह के चारों शाहजादों, माता गुजरी देवी, गुरू तेगबहादुर, भाई मती दास, भाई सती दास एवं दयाला जी के बलिदान को याद कर उनके सम्मान में शुक्रवार काे गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेक कर प्रार्थना की।
इस दाैरान भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक संजय मयूख भी भाजपा गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे और प्रार्थना में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राष्ट्र धर्म और सनातन संस्कृति की सुरक्षा के लिए गुरू गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जाेरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, आज उनकी शहादत को नमन करने का दिन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को उनकी स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया है, ये कदम बड़ा है इससे आने वाली पीढ़ियों को भी इन साहिबजादों की वीर गाथा को याद करने का अवसर मिलता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

